राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजभवन ने मिश्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी शुक्रवार को दी। राजभवन ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।
राजभवन ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यपाल कलराज मिश्र जी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं, गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोग कृपया अपनी जांच कराएं।’’ इसमें सभी लोगों से सतर्क रहने एवं कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है जो भी लोग मेरे संपर्क में पिछले कुछ दिनों में आए थे उन से निवेदन है कि वह भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा ले।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) January 29, 2022
मुझ में कोविड-19 के लक्षण नहीं है और मैं पूर्णतः स्वस्थ हूं।
हाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी संक्रमित पाई गई थीं।
राजस्थान में गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई थी और 293 नये मामले सामने आए थे। राज्य में गुरूवार शाम तक 1,474 संक्रमित उपाचाराधीन थे।