Advertisement

शांति भूषण के निशाने पर फिर केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने पार्टी नेतृ्त्व पर फिर से निशाना साधा है।
शांति भूषण के निशाने पर फिर केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जबर्दस्त जीत के बीच पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने आज एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा।  भूषण ने केजरीवाल पर दागदार धन स्वीकार करने तथा ऐसे लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया जो वोट खरीदने को तैयार थे।

शांति भूषण ने आरोप लगाया कि आप प्रमुख ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने इसके साथ ही पार्टी से सुधार लाने और स्वच्छ राजनीति की राह पर लौटने को कहा।

भूषण ने अपने ब्लाग में लिखा,  उन्होंने काफी संख्या में ऐसे लोगों को टिकट दिया जिन्होंने ऐसे माध्यम से काफी धन एकत्र किया जो सवालों में रहा। वे धन एवं शराब बांटकर वोट खरीदने को तैयार थे।

बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव में पार्टी की जबर्दस्त जीत से खुश नहीं हैं क्योंकि मतदाताओं ने आरोपों पर ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि पाटर्ी के लिए सुधार लाना और पूरी तरह से स्वच्छ राजनीति की राह पर लौटना जरूरी है।

भूषण ने कहा कि केजरीवाल को सलाह दी है कि वह लोगों को मंत्री नहीं बनाएं जिनके ऊपर गंभीर आरोप हों। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad