हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने जैसी स्थिति नहीं है सरकार लगातार कोविड-19 की मॉनिटरिंग कर रही है और जिन क्षेत्रों में मामले अधिक आए हैं वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोविड-19 बढ़ते हुए मामलों को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा होगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जो निर्देश मिलेंगे उन्हें प्रदेश में लागू किया जाएगा। जिस तरह से प्रदेश में मामले बढ़े हैं इसको लेकर लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी की आवश्यकता है सरकार जरूरत पड़ने पर बंदिशें लगाने में भी परहेज नहीं करेगी।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कोरिना के मामलों में बहुत बढ़ोतरी हुई है और मृत्यु भी हो चुकी हैं मंगलवार को क्रोरोना के एक्टिव मामले 800 से जायदा हो गए जबकि पिछली माह केवल 200 तक रह गए थे ।विपक्ष का कहना है कि इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ही जिम्मेवार है क्यूंकि मुख्यमंत्री स्वयं की बड़ी बड़ी रैलियां कर रहे हैं और बिना मस्क के लोगो की भीड़ में जाते है।