Advertisement

पाकिस्‍तानी नाटक में हंगामा मचाने वालों को दर्शकों ने खदेड़ा

शिवसेना का पाकिस्‍तानी कलाकारों के विरोध का सिलसिला अब गुड़गांव तक पहुंच गया हैं। लेकिन गुड़गांव में यह कोशिश नाकाम रही। पाकिस्तानी कलाकारों के नाटक में हंगामा करने पहुंचे हुड़दंगियों को दर्शकों ने ही खदेड़ दिया और नाटक का मंचन पूरा कराया। इस तरह अभिव्‍यक्ति पर हमला करने वालों काे लोगों ने ही करारा जवाब दिया है।
पाकिस्‍तानी नाटक में हंगामा मचाने वालों को दर्शकों ने खदेड़ा

शनिवार शाम गुड़गांव सेक्‍टर 29 के ओपन थियेटर में पाकिस्‍तानी रंगकर्मियों के नाटक बांझ का मंचन जैसे ही शुरू हुआ, खुद को शिवसेना कार्यकर्ता बताने वाले पांच-छह लोग थियेटर में घुसे और पाकिस्‍तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंच पर चढ़ गए। इस दौरान नाटक के लिए मंच पर लगे पाकिस्तान के झंडे भी गिरा दिए। लेकिन इस हंगामेबाजी के विरोध में दर्शकों के आगे आने जाने से हुड़दंगियों को वहां से खिसकना पड़ा। 

ड़गांव नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी सतबीर रोहिल्ला ने बताया, करीब पांच-दस मिनट तक शो को बाधित किया। आयोजकों का कहना है कि नाटक में हंगामे की आशंका के मद्देनजर पुलिस को कार्यक्रम की सूचना पहले ही दे दी गई थी, लेकिन हैरानी की बात है कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस मौजूद नहीं थी।

कुछ दिन पहले मुंबई में शिवसेना ने गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम को रद्द करने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद शिवसैनिकों ने पीसीबी के विरोध में बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर हंगामा किया था। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विरोध में सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर भी कालिख पोतने वाले शिवसैनिकों की कोशिश गुडगांव में कामयाब नहीं हो पाई है। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad