चंडीगढ़ में अभी एक मामला शांत नहीं हुआ कि दूसरी वारदात ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाकर स्कूल से लौट रही एक छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है।
नाबालिग की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। लड़की के अनुसार, वह अपने स्कूल में मंगलवार को स्वतत्रंता दिवस समारोह मनाकर घर लौट रही थी। उसी दौरान एक शख्स ने उसके साथ रेप किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने कहा कि जब वह ट्रैफिक पार्क से गुजर रही थी, तभी आरोपी ने उसे एक नाले के पास खींच लिया और चाकू के बल पर उसके साथ अनाचार किया।
पीड़िता की उम्र करीब 12-13 साल है और उसे मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट है। भारत की आजादी के दिन हुई यह घटना कई सवाल उठा रही है।