बिहार की राजधानी पटना तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब से दर्शन कर लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के लोगों पर आरा सासाराम पथ पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें छह श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में 11 नामजद और कम से कम 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल पंजाब लौटने के दौरान आरा-सासाराम उच्च पथ पर चरपोखरी के पास असामाजिक तत्व ने चंदा उगाही को लेकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमले में घायल हुए सभी लोग मोहाली निवासी हैं। सभी का इलाज चरपोखरी पीएचसी में कराया गया है।
इस मामले को लेकर एसजीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि पटना से मोहाली में अपने घर जा रहे 6 सिख श्रद्धालुओं को रविवार को भोजपुर के चारपोखरी में यज्ञ और मंदिर निर्माण के लिए दान नहीं करने पर भीड़ द्वारा उनके वाहन पर पथराव किया गया, जिससे वे घायल हो गए। पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।