भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के तरफ से गुरुवार को कुछ पर्चे फेंके गए हैं। इन पर्चों में लिखा है कि पिछले दिनों फेसबुक और वाट्स अप पर वीडियों देखने के बाद लगता है कि सैनिक भी उनकी तरह शोषित और मजबूर हैं। "आप हमारा साथ दें, हम आपके हक की लड़ाई लड़ेंगे।"
गौरतलब है कि सुकमा में माओवादी हमले में मारे गए जवानों के शवों के साथ क्रूरता की खबरें आई थीं। जिसे लेकर माओवादियों की काफी आलोचना हो रही है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि सुरक्षाबल के लगातार बढ़ते दबाव के कारण माओवादी बौखला गए हैं। सुकमा को माओवादियों के खिलाफ यह निर्णायक लड़ाई है।