मंगलवार को बेंगलूरू में पब्लिक ह्यूमन मिल्क बैंक की शुरुआत की गई। यहां जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में मां का दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
बेंगलूरू मिरर के मुताबिक दिल्ली में मदर मिल्क बैंक की शुरुआत करने वाली संस्था अमारा ने ब्रेस्ट मिल्क फाउंडेशन के साथ मिलकर इसका आगाज किया है। प्रीमैच्योर से लेकर फुल-टर्म बेबीज को यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि देश्ा का पहला ह्यूमल मिल्क 1989 में मुंबई में ख्ाुला थ्ाा।
अमारा के सह-संस्थापक डॉ. अंकित श्रीवास्तव का कहना है, “हमने दिल्ली में एक साल पहले मिल्क बैंक की शुरूआत की थी। अमारा ने दिल्ली में 150 से ज्यादा नवजातों को दूध उपलब्ध कराया है और कई मांएं डोनेट करने के लिए आगे भी आई हैं। यह एक नया विचार है लेकिन अभी भी मांओं के बीच हौवा माना जाता है, उसे तोड़ना है। हम मांओं को शिक्षित कर प्रोत्साहित कर रहे हैं।”
श्रीवास्तव के मुताबिक इस मिल्क बैंक से मुफ्त में सेवाएं ली जा सकेंगी जो कि एक तरह से चैरिटी है। वे चाहते हैं कि बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आएं और उन नवजात शिशुओं को जिन्हें दूध की जरूरत है, उन्हें नया जीवन दें।