शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक वे आतंकी अब श्रीनगर के पब्लिक स्कूल में छिप गए हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी तेज कर दी गई है। रविवार सुबह-सुबह भी डीपीएस स्कूल में फायरिंग हुई। कल सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद आतंकी स्कूल कैंपस में जा छिपे थे।
J&K: Encounter b/w security forces&terrorists (holed up at Delhi Public School building)underway in Srinagar's Pantha Chowk(Deferred visual) pic.twitter.com/DL3bvpTx8n
— ANI (@ANI_news) 25 June 2017
बता दें कि शनिवार सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों के हमले से सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए।
स्कूल की घेराबंदी
सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्कूल को चारों ओर से घेर लिया गया। कहा जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी स्कूल कैंपस में छिपे हैं। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तड़के तीन बजकर करीब 40 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई जो रूक-रूक जारी है।