Advertisement

मथुरा: सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे में सीवर टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
मथुरा: सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत

एक आश्रम में सीवर टैंक की सफाई करते समय एक साधु सहित तीन व्यक्तियों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चकलेश्वर क्षेत्र में स्थित चैतन्य महाप्रभु आश्रम में बाबा तुलसीदास 55 दो शिष्यों रवि (48) तथा कालाचंद्र (50) से सीवर टैंक की सफाई करा रहे थे। 

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले उतरे रवि को सीवर टैंक की जहरीली गैस के प्रभाव में आकर बेहोश देख बाबा तुलसीदास ने उसे खुद निकालने का प्रयास किया तो वह भी बेहोश हो गए। इस पर कालाचंद्र ने उन दोनों को बचाने का प्रयास किया तो वह भी होश खो गया। तीन लोगों को गैस के कारण खतरे में पड़ते देख आश्रम के अनुयायियों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची, तीनों की मौत हो चुकी थी। 

थाना प्रभारी ने चिकित्सकों द्वारा तीनों की मौत की पुष्टि हो जाने के बाद उनके शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad