गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा हो गया है। सोमवार की सुबह कोसांबा में एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर हीं 13 लोगों की मौत हो गई। गुजरात पुलिस के मुताबिक सभी श्रमिक थे और राजस्थान के रहने वाले थे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रात के करीब 12 बजे के आसपास हुआ। तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
Gujarat: 13 people died after they were run over by a truck in Kosamba, Surat.
Police says, "All the deceased are labourers and they hail from Rajasthan." pic.twitter.com/E9uwZnrgeO
— ANI (@ANI) January 19, 2021
टक्कर की वजह से डंपर अनियंत्रित हो गया और फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। जिससे इस हादसे में तेरह लोगों की मौत हो गई।