Advertisement

सांबा में सीमा पर मिली सुरंग

बीएसएफ ने सांबा जिले में पाकिस्तान की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है जिससे आतंकवादियों के घुसपैठ का प्रयास नाकाम हो गया।
सांबा में सीमा पर मिली सुरंग

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र पारीक ने आज जम्मू में बताया कि सुरंग निरोधक अभ्यास के दौरान बीएसएफ ने कल रामगढ़ सेक्टर में भारतीय सीमा के अंदर बाड़ से पहले करीब 20 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया। उन्होंने कहा कि सुरंग का आकार ढाई फुट लंबा और ढाई फुट चौड़ा है।

उन्होंने बताया कि सुरंग का पता लगने से भारतीय क्षेत्रा में आतंकवादियों को घुसाने के पाकिस्तान की नापाक साजिश को टाल दिया गया है। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि सुरंग का छोर पाकिस्तान की तरफ पाया गया और यह क्षेत्र में भारतीय सीमा से करीब 20 मीटर पहले खत्म हो जाता है। डीआईजी ने बताया कि सुरंग अभी तक पूरा नहीं हो पाई है और बाड़ के पास तक पहुंचने से पहले ही इसका पता लगा लिया गया। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad