Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, हिजबुल के दो आंतकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी...
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, हिजबुल के दो आंतकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार इनकी पहचान समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर और अकीब खान के रूप में हुई है।


आतंकियों से सुरक्षा बलों की यह मुठभेड़ पुलवामा के द्राबगाम इलाके में हुई। अधिकारियों के अनुसार इसमें दो सैनिक घायल भी हुए। पुलिस अधिकारी के अनसार सुरक्षा बलों को द्राबगाम इलाके में दो से तीन आतंकियों के मौजूद रहने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad