जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार इनकी पहचान समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर और अकीब खान के रूप में हुई है।
#JammuAndKashmir: 2 terrorists, Sameer Tiger and Aaqib Khan, gunned down during ongoing encounter with security forces in Pulwama's Drabgam.
— ANI (@ANI) April 30, 2018
आतंकियों से सुरक्षा बलों की यह मुठभेड़ पुलवामा के द्राबगाम इलाके में हुई। अधिकारियों के अनुसार इसमें दो सैनिक घायल भी हुए। पुलिस अधिकारी के अनसार सुरक्षा बलों को द्राबगाम इलाके में दो से तीन आतंकियों के मौजूद रहने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी है।