अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती दो लोगों को बेड पर हाथ-पैर बांध कर रखे जा का मामला सामने आया है। ये दोनों लोग ट्रेन से घायल होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं। यहां के इमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज किया जा रहा है। ये दोनों मरीज वार्ड में मदद चाह रहे थे पर वहा पर कोई अस्पतालकर्मी मौजूद नहीं था।
Aligarh: Two patients admitted with injuries from a Railway accident, seen lying on bed with their hands & legs tied in Emergency ward of Aligarh Muslim University's Jawaharlal Nehru Medical College (30.03.18) pic.twitter.com/Lw8SIytiLq
— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2018
इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के सीएमओ एसएच जैदी ने कहा कि इनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टर कर रहे हैं। हमारे अस्पताल के बेड में साइड गार्ड नहीं लगे हुए हैं इसकी वजह से इन्हें गिरने से बचाने के लिए बांध कर रखा गया है।
They are being treated by senior doctors. Our beds don't have side guards. The patients don't have any relative with them & our staff can also not sit here all the time. So, we have tied them to the bed to stop them from falling: SH Zaidi, CMO, Jawaharlal Medical College pic.twitter.com/E7sMOSUvLl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2018
उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ उनका कोई परिजन मौजूद नहीं है। अस्पताल के स्टाफ भी हरदम उनके पास नहीं रह सकते। यही कारण है कि हमें ऐसा करना पड़ा। इन दोनों को रेलवे पुलिस ने भर्ती कराया था।