उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई क्रमश: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उप चुनाव मार्च में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम को यह संकेत दिेए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ए.के. ज्योति ने कहा कि इस साल चुनाव 2018 में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव मतदाता सूची प्रकाशित होने के एक महीने बाद ही हो सकता है।
ज्योति ने कहा कि उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदाता सूची 9 फरवरी को प्रकाशित होगी।
बता दें कि आयोग को लोकसभा या विधानसभा की सीट खाली होने के छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना होता है। योगी और मौर्य ने पिछले साल 21 सितंबर को लोकसभा से इस्तीफा दिया था।