उत्तर प्रदेश में मदरसों में एनसीईआरटी किताबों के बाद अब योगी सरकार मदरसों के लिए ड्रेस कोड तय करने जा रही है।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों में पहने जाने वाले कुर्ते-पायजामे की जगह जल्द ही मदरसों के बच्चों के लिए भी पैंट-शर्ट पहनना अनिवार्य होगा।
मोहसिन रजा ने कहा, 'मदरसों में आमतौर पर बच्चे कुर्ता पजामा और खासकर ऊंचे पजामे के कुर्ते पहन कर आते हैं, जिससे उनकी पहचान एक धर्म विशेष से होती है जिसे छात्रों के बीच खत्म करना जरूरी है। मदरसों को मुख्यधारा में लाने के लिए पहले ही सिलेबस में बदलाव किया जा चुका है। यहां एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की गई हैं, किताबों में गणित हिंदी और इंग्लिश को भी लागू किया जा चुका है।'
अब मदरसों के ड्रेस कोड को लेकर भी सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। मोहसिन रजा ने कहा कि एक खास किस्म का कुर्ता पजामा पहनने से बच्चों में एक खास धर्म की पहचान दिखाई देती है जो उनमें हीन भावना पैदा करती है इसलिए सरकार चाहती है कि वह भी मुख्यधारा में जुड़ें।