Advertisement

उत्तराखंड हाईकोर्ट का आदेश, 48 घंटे में सील करें 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधानसभा सीट समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सील करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इससे पहले विकासनगर विधानसभा के सभी ईवीएम सील करने का आदेश दिया गया था।
उत्तराखंड हाईकोर्ट का आदेश, 48 घंटे में सील करें 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम

जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता ने यह आदेश देते हुए कहा है कि 48 घंटे के भीतर सभी ईवीएम सील कर दिए जाएं। सभी राजनीतिक दलों से 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है। ईवीएम को लेकर हाई कोर्ट में शिकायत की गई थी।   

देहरादून जिले की राजपुर रोड, रायपुर, मसूरी और हरिद्वार जिले की बीएचईएल रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण और टिहरी की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्रों की सभी ईवीएम को छेड़खानी की शिकायत के बाद हाईकोर्ट ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी ईवीएम सील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों से भी जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि हरिद्वार ग्रामीण सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. जिन्हें भाजपा उम्मीदवार यतीश्वारानंद ने हराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad