यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह का ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें पेट्रोल पंप में एक ट्रक ड्राइवर को किसी विवाद के चलते दयाशंकर सिंह लात-घूसों से मारते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उसके ट्रक में भी तोड़फोड़ की। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, घटना जौनपुर में सोमवार रात करीब 10 बजे की है, जहां पेट्रोल भरवाने आए दयाशंकर सिंह की ट्रक ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर सुर्खियों में आए यूपी की राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे।
ट्रक ड्राइवर नरेंदर ने बताया, दयाशंकर अचानक आए और मुझे मारने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो कार से रॉड निकाली और ट्रक का शीशा तोड़ दिया। ड्राइवर ने आगे कहा कि हाथापाई के बीच नेता ने उससे 62,500 रुपये भी छीन लिए।
Dayashankar Singh suddenly came & started beating me. He took out a rod from his Scorpio & broke glasses of my truck & took away Rs 62,500 in the scuffle: Narender, truck driver pic.twitter.com/Lvt8FZiVuW
— ANI UP (@ANINewsUP) February 6, 2018
बता दें कि उत्तर प्रदेश की छवि बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रशासनिक स्तर पर लगातार कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन उनके ही नेता और मंत्री अपने गुरूर में आकर जनता के साथ मारपीट करने से नहीं चूक रहे।
यहां देखें वीडियो-
#WATCH BJP leader Dayashankar Singh thrashing truck driver, vandalising his truck at a petrol pump in Jaunpur (CCTV footage of 04.02.18) pic.twitter.com/VenNZkrxgl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 6, 2018