Advertisement

वीडियो: अस्पताल की अव्यवस्था, एक्सरे के लिए बीमार पति को घसीटकर ले गई पत्नी

देश में आए दिनों सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर मरीजों को रही परेशानी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो कर्नाटक के सरकारी अस्पताल का भी है, जहां अव्यवस्था के कारण एक पत्नि अपने बीमार पति को घसीटने पर मजबूर हुई।
वीडियो: अस्पताल की अव्यवस्था, एक्सरे के लिए बीमार पति को घसीटकर ले गई पत्नी

दरअसल, यह मामला कर्नाटक के शिवमोग्गा सरकारी अस्पताल का है, जहां स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से एक पत्नी को अपने पति को घसीट कर ले जाना पड़ा। दमे की बीमारी की वजह से अमीर साब नाम का यह मरीज अस्पताल में भर्ती है। उसे एक्सरे के लिए अस्पताल के दूसरे तल से पहले तल पर आना था। उस समय अस्पताल में कोई स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था।

31 मई को अस्पताल में इस तरह की स्थिति का सामना करने वाली अमीर की पत्नी फातिमा को और कोई उपाय नहीं सूझा और वह अपने पति को बेड सहित घसीटते हुए एक्सरे रूम तक ले गई। उसका यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हांलाकि, इसके बाद अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सत्यनारायण ने स्पष्ट किया है कि मेग्गान अस्पताल में स्ट्रेचर की कोई कमी नहीं है। मरीज की पत्नी ने नर्स को बगैर कोई जानकारी दिए घसीट कर ले गई।

जानकारी हो कि यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई बार सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था के कारण मरीजों के परिजन दर्दनाक कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।  

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad