गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ( जीजेएम) की ओर से राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी है जिसके कारण रास्ते में हजारों पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही खाने-पीने के भी लाले पड़ रहे हैं। कई होटलों में तो खाना बी खत्म हो गया जिसके कारण पर्यटकों को भूखा रहना पड़ रहा है।
जीजेएम के सहायक महासचिव बिनय तमंग ने दावा किया कि पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात करीब तीन बजे उनके घर में भी उसी प्रकार छापेमारी और तोड़फोड़ की, जैसे दो दिन पहले उन्होंने पार्टी प्रमुख बिमल गुरंग के घर पर की थी। तमंग ने साथ ही दावा किया कि पुलिस ने जीजेएम के विधायक अमर राय के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
तमंग ने एक बयान में यह भी कहा कि हम स्तब्ध हैं कि पिछली रात एक स्थानीय पत्रकार विक्रम राय को गिरफ्तार कर लिया गया। राय कोलकाता के कई मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं। वह एक टेलीविजन चैनल के लिए स्ट्रिंगर के रूप में भी काम कर चुके हैं। अगर दार्जिलिंग में स्थानीय पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं तो कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में आभासी आपातकाल लागू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) नेता बिमल गुरुंग ने ममता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पुलिस प्रशासन ने ममता बनर्जी के आदेश पर मेरे घर और ऑफिस में अवैध तरीके से छापा मारा है। उन्होंने कहा था कि इस तरीके के रवैये से लोकतंत्र खतरे में है।