Advertisement

Video: गुजरात सचिवालय में घुसा तेंदुआ, पकड़ने के लिए कई टीमें मौके पर मौजूद

गुजरात के गांधीनगर सचिवालय में तेंदुआ घुसने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना का वीडियो भी...
Video: गुजरात सचिवालय में घुसा तेंदुआ, पकड़ने के लिए कई टीमें मौके पर मौजूद

गुजरात के गांधीनगर सचिवालय में तेंदुआ घुसने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। ये घटना रविवार देर रात की है जब गेट नंबर 7 से तेंदुआ घुसने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ बड़े आराम से विभाग के अंदर दाखिल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तेंदुआ रात 1 बजकर 53 मिनट पर सचिवालय में घुस गया। यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जाता है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं।

यहां देखें वीडिया- 

 


एसपी मयूर चावला ने बताया कि सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि तेंदुआ पकड़ लिया गया है या चला गया है, तब तक किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।तेंदुआ को पकड़ने के लिए कई टीमों को गठित किया गया है और 100 से ज्यादा वनकर्मी तलाशने में जुटे हुए हैं। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को सचिवालय में घुसने नहीं दिया जा रहा है और सभी कर्मचारी बाहर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि सचिवालय में मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्रियों का कार्यालय है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जिस इमारत में यह तेंदुआ घुसा है वह गुजरात सचिवालय की मुख्य बिल्डिंग है। पुलिस ने विधानसभा की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। तेंदुए के गेट नंबर 7 से घुसने की आशंका है। विधानसभा के बाहर कर्मचारियों की भीड़ लगी है और ऑपरेशन के खत्म होने तक उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad