Advertisement

पश्चिम बंगालः तृणमूल कांग्रेस दफ्तर में बम ब्लास्ट, एक कार्यकर्ता की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के मकरामपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में...
पश्चिम बंगालः तृणमूल कांग्रेस दफ्तर में बम ब्लास्ट, एक कार्यकर्ता की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के मकरामपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम ब्लास्ट किया। एएनआई के मुताबिक, इस हमले में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इस हमले में पार्टी के दफ्तर को काफी नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के मलबे में निकाला। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हमला किसने किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad