संत नीब करौरी महाराज के सिद्ध स्थान कैंची धाम की आज सारे विश्व में धूम है।देश विदेश से बाबा के भक्त दर्शन हेतु उत्तराखण्ड के कैंची धाम आ रहे हैं। भक्तों की अचानक बढ़ी भीड़ के कारण कैंची धाम क्षेत्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं में एक बड़ी समस्या है कैंची धाम क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय और स्नानघर की कमी। सार्वजनिक शौचालय और स्नानघर न होने के कारण भक्त जंगल में झरने में नहाने और शौच करने के लिए मजबूर हैं।जंगल में झरने में नहाने और शौच आदि करने से जहाँ एक तरफ़ प्रकृति को नुक़सान है,गन्दगी फैल रही है, वहीं इस से भक्तों की जान को ख़तरा है।
इस विषय की गंभीरता को समझते हुए आज मंगलवार 26 नवंबर 2024 को युवा नेता गौरव जसवाल बजेला ,पूर्व प्रवक्ता युवा कांग्रेस ,सह प्रभारी उत्तर प्रदेश ने अपने साथियों के साथ कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से मुलाक़ात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह माँग की गई कि शासन कैंची धाम क्षेत्र में देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए सार्वजनिक शौचालय और स्नानघर का निर्माण कराए और उसकी पूरी रखरखाव की व्यवस्था करे।
कमिश्नर दीपक रावत ने उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शासन ने कैंची धाम को लेकर कई योजनाएँ बनाई हैं।योजनाओं में कैंची धाम क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय और स्नानघर निर्माण कार्य शामिल है। जल्दी ही धरातल पर व्यवस्था दिखाई देगी।