उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में स्नान के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पहली बार 25 ‘जेट स्की’ तैनात किए जा रहे हैं। महाकुम्भ 14 जनवरी (मकर संक्रांति) से शुरू होगा।
जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि देश-दुनिया से यहां आने वाले स्नानार्थियों और साधु संतों के साथ स्नान के दौरान कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए पहली बार महाकुम्भ में ‘जेट स्की’ उतारे जा रहे हैं।
जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक चाक चौबंद किया जा रहा है।
साहनी ने बताया कि जल पुलिस की ओर से 25 जेट स्की की मांग की गई है जो इस वर्ष दिसंबर तक जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन ‘जेट स्की’ की सबसे खास बात यह है कि इसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और ये इशारा मिलते ही जरूरतमंद तक तत्काल पहुंचने में सक्षम होंगे।
साहनी ने ‘जेट स्की’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनमें एक शक्तिशाली इंजन लगा होता है, जो पानी को खींचकर पीछे के छोर से बाहर बाहर फेंकता है।
उन्होंने बताया कि इसमें एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं और आपात स्थिति में इसका चालक तेज गति से मौके पर पहुंचकर कम से कम दो लोगों को डूबने से बचाने में समर्थ रहता है।