उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को हुई मासूम बच्ची की हत्या करने वाले ने अपना अपराध कबूल लिया। बबलू प्रजापति नाम के शख्स को अपनी बेटी की हत्या के कुछ घंटे बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के धौरा गांव में शुक्रवार को 13 वर्षीय माया की हत्या कर दी गयी।
पिता ने पुलिस को बताया कि दूसरे गांव के लोगों ने उसकी बेटी की हत्या की, लेकिन उसकी चतुराई काम नहीं आई और पुलिस जांच के दौरान ही सारे राज खुल गए।
झांसी के मऊरानीपुर के ग्राम धौर्रा निवासी बल्लू प्रजापति की लड़की की शुक्रवार को हत्या हो गई थी। तब वह अपने पिता के साथ नदी से कपड़े छोकर लौट रही थी। पिता ने पड़ोस में रहने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर जब बारीकी से पड़ताल की गई तो पता चला कि पिता का एक महिला से प्रेम संबंध था। इसे लेकर गांव के कुछ लोगों को पता था। इसलिए पिता ने साजिश रच कर पहले बेटी की हत्या की और फिर उन्हीं लोगों को उसकी हत्या में पकड़वा दिया जाए।
इस साजिश के तहत बल्लू प्रजापति अपनी बेटी को गांव से बाहर ले गया और कुल्हाड़ी से उसका गला काट कर दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।