Advertisement

लखनऊ की कैमिकल फैक्ट्री के ब्वॉयलर में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया,...
लखनऊ की कैमिकल फैक्ट्री के ब्वॉयलर में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 2 महिला मजदूर बुरी तरह से घायल हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ के चिनहट स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार रात अचानक ब्लास्ट हो गया। घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गई हैं। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह धमाका तब हुआ जब फैक्ट्री के अंदर बॉयलर में रसायन मिलाए जा रहे थे। लोगों ने घटना के तुरंत बाद ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल और एम्बुलेंस देर रात तक राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिरकार बॉयलर फटा कैसे?

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने बताया, ‘आग लगने या गैस लीक होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री में घायल और बेहोश होने वाली दो महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जिनकी हालत अभी स्थिर है, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad