देश में कोविड महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों में इस कदर डर है कि टीकाकरण करने वाली टीम को देख कर घबराए ग्रामीण सरयू नदी में कूद गए।
मामला जिले की रामनगर तहसील के सिसौंडा गांव का है। यहां शनिवार को स्वास्थ विभाग की टीम कोविड टीकाकरण करने के लिए पहुंची थी। वैक्सीन के डर से ग्रामीण गांव खाली कर परिवार समेत पास की सरयू नदी के किनारे चले गए। जब स्वास्थ विभाग की टीम नदी किनारे जाने लगी तो उन्हें आते देख महिलाएं और पुरुष समेत सभी लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और घंटो नदी में बैठे रहे।
ग्रामीणों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगता था कि टीका एक "जहरीला इंजेक्शन" है। अनुमंडल दंडाधिकारी (रामनगर तहसील) राजीव कुमार शुक्ला के अनुसार घटना शनिवार को हुई और ग्रामीणों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी।
शुक्ला ने कहा कि इसके तुरंत बाद, अधिकारियों ने ग्रामीणों को सलाह दी और उन्हें टीके के महत्व के बारे में बताया, जिसके बाद 18 लोगों ने टीका लेने के लिए सहमति व्यक्त की।
अधिकारियों के अनुसार, शनिवार तक उत्तर प्रदेश में कोविड -19 वैक्सीन की 1.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।