विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बुधवार को झारखंड के लोगों से अपील की कि वे अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाएं।
उन्होंने राज्य के लोगों से आह्वान किया कि वे स्वयं को अयोध्या में मानकर अपने आसपास के मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन करें। विहिप प्रवक्ता ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा जिन लोगों को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है उन्हें ही उस दिन अयोध्या जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उस पावन दिन 50 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने का कार्यक्रम है। बंसल ने कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे और अपने घर के पास के मंदिर को अयोध्या का राम मंदिर मानकर दर्शन पूजन करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित लोगों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा कि विभिन्न देशों के अनुमानित 100 प्रतिनिधियों सहित करीब 7000 लोग समारोह में सम्मलित होंगे।
झारखंड के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को आमंत्रित करने के सवाल पर बंसल ने कहा कि अगर मंदिर न्यास द्वारा तय अर्हता को मुख्यमंत्री पूरा करते हैं तो उन्हें निमंत्रण मिलेगा। बंसल के मुताबिक किसी राजनीतिक दल के नेता को आमंत्रित नहीं किया है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अर्हता में बदलाव किया जा सकता है।