भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में टीम इंडिया का कुल स्कोर भले ही बहुत बड़ा न रहा हो, लेकिन गेंदबाजों की सटीकता और शुरुआती बढ़त ने विपक्ष को कभी संभलने नहीं दिया।
बांग्लादेश की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने कड़ी कोशिश जरूर की और पचासा जमाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा और विकेट निकालते रहे।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले भारत की पारी की शुरुआत तेज़ रही। पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 72 रन बने और ऐसा लगा कि स्कोर 180–190 तक जाएगा। लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरते रहे और रनगति धीमी हो गई।
पारी के दौरान सबसे बड़ी चमक अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 75 रन ठोके और एक बार फिर अपनी फॉर्म साबित की। हार्दिक पांड्या ने 38 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने दो अहम विकेट लिए।
अब गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा कि फाइनल में भारत का सामना किससे होगा। हालांकि हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि खिताबी जंग एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सकती है।