केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देश की एकता पर सवाल उठाने की आदत है, भले ही भारतीय एकजुट हों। यह टिप्पणी उन तीन सवालों के बारे में पूछे जाने के बाद आई जो गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछे थे।
उन्होंने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश की एकता, अखंडता और सम्मान पर सवाल उठाना राहुल गांधी की आदत है, खासकर ऐसे समय में जब 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं और कुछ तत्व भारत की संप्रभुता और एकता पर सवाल उठा रहे हैं।’’
केंद्रीय संचार मंत्री ने जयशंकर से पूछे गए सवालों के समय को लेकर भी कांग्रेस नेता की आलोचना की। पूर्ववर्ती ग्वालियर राजघराने के वंशज सिंधिया ने कहा, "यहां तक कि जब आतंकवादियों और दुश्मनों का सामना करना पड़ रहा हो? ऐसे गंभीर समय में ऐसे सवाल उठाना - यह किस तरह की विचारधारा है? न तो आप और न ही हम इसे समझ सकते हैं।" कभी गांधी के करीबी रहे सिंधिया 2018 में कांग्रेस से अलग होकर भाजपा में शामिल हो गए थे।
गांधी ने शुक्रवार को जयशंकर पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कांग्रेस की एक पोस्ट को टैग किया जिसमें जयशंकर द्वारा डच प्रसारक एनओएस के साथ साक्षात्कार के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत-पाक संघर्ष पर सवालों के जवाब देने का वीडियो क्लिप था।
गांधी ने कहा, "क्या जेजे (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच "मध्यस्थता" करने के लिए किसने कहा?"