यह कृति शुरू से ही गिरीश कर्नाड की ऑक्सफोर्ड के रोड्स स्कॉलर के रूप में दर्शन शास्त्र, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र की शिक्षा की 1960-63 तक की लंबी पारी पर टिकी है, पर उस पर आश्रित नहीं है
सुकून यह है कि अब सिर्फ क्रिकेटर ही इस देश में खेल का स्टार या सुपरस्टार नहीं है। अन्य खेलों के महारथियों की भी पूछ है, चाहे वह बैडमिंटन की सायना नेहवाल और पीवी संधू हों या जेवलिन थ्रो में ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा