उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने शनिवार को बी. आर. आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समानता व गरिमा के प्रति उनके निरंतर संघर्ष को याद किया।
राधाकृष्णन ने कहा कि आंबेडकर सामाजिक न्याय के एक महान पुरोधा थे।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “समानता, गरिमा और बंधुत्व के लिए उनका निरंतर संघर्ष एक आधुनिक, प्रगतिशील व समावेशी भारत की नींव बना। उनके दूरदर्शी विचार हमें एक न्यायपूर्ण और सौहार्दपूर्ण समाज की ओर बढ़ने की राह दिखाते रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बाबासाहेब की अमर विरासत पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।”
संविधान के प्रमुख शिल्पकारों में से एक आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भी थे। आज ही के दिन 1956 में उनका निधन हो गया था।