#JumlaBhagaLondon,#ModiNotWelcome टॉप ट्रेंड में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर वहां विभिन्न संगठन उनका भारी विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों में आवाज-यूके और कास्ट वॉच-यूके जैसे मानवाधिकार संगठन शामिल हैं जबकि साहित्यकार सलमान रुश्दि, विष्णुप्रिया गुप्ता और नील मुखर्जी जैसी हस्तियों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को पत्र लिख भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कसते शिकंजे पर यहां के हालात बताए। पत्र में हाल ही में भारत में हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा की गई हत्याओं का जिक्र भी किया गया है। लंदन में प्रधानमंत्री का विरोध करने वालों में कश्मीरी और सिख समुदाय के लोग भी शामिल रहे। ट्विटर हैंडल पर हैशटैग #JumlaBhagaLondon , #ModiNotWelcome ट्रेंड करता रहा। कुछ हंसाने वाले जुमले भी तैरते रहे। सोशल मीडिया के मंच पर विरोध करने वालों ने लिखा-