बारिश के मौसम की तारीफ यूं तो हर कोई करता है लेकिन कभी-कभी आफत की फुहारें भी ये अपने साथ लेकर आता है। इन वजहों से बारिश को तारीफ की बजाय किरकिरी भी झेलनी पड़ती है। जहां बरसात में भीगकर कुछ वक्त तक इंज्वाय किया जाता है, वहीं ज्यादा बारिश डूबने पर मजबूर भी कर देती है। एक तरफ जहां बरसात में बहते पानी के ऊपर कदम रख कर ‘छप-छप’ करना सुकून देता है, दूसरी ओर सिवरेज, उफनती नालियां पूरी ‘किचकिच’ कर देती है। ...और जब ‘पानी सर के ऊपर से बह जाए’ तो व्यवस्था को ‘पानी-पानी’ हो जाना पड़ता है। यही हाल है मुंबई का।
मुबंई में बारिश ने ऐसी आफत मचाई है कि मत पूछिए। घर, बाहर, सड़क, परिवहन, बाजार, ऑफिस सब इससे प्रभावित हैं। इस बारिश ने सोशल मीडिया को भी नहीं छोड़ा है। आज ट्विटर पर #MumbaiRains टॉप ट्रेंड करने लगा हैं। इस दौरान लोग बीएमसी को भी निशाने पर ले रहे हैं। शायर जमाल एहसानी के शब्दों में कहें तो यूं-
“उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई।”
मुबंई के लोगों को इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने लायक है।
तारोनिश एलाविया नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए समुद्र की जरूरत नहीं है। किसी भी जगह मौजूद पानी में अब विसर्जन किया जा सकता है!”
Gaṇesh idols don't need ocean. Visarjan can be done at any low lying area. #MumbaiRains
— Taronish Elavia (@Trollonish) 29 August 2017
राजा बाबू नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि @MumbaiRains कुछ शादियों की तरह है जो जल्द ही रोमांटिक से विनाशकारी हो जाती हैं।
#MumbaiRains are just like a few marriages.
They go from romantic to disastrous very quickly.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) 29 August 2017
वहीं कुछ लोगों ने बारिश से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। जिनमें बारिश से बेहाल हुई मुबंई की सूरत देखी जा सकती है।
When you have monsoon in Mumbai why go venice. #MumbaiRains pic.twitter.com/0UXiQVyHkF
— Nava.. (@iamnavamohan) 29 August 2017
सड़क पर बोट चलाता आदमी
This is KEM Hospital now! Appalling status of healthcare in Mumbai @Dev_Fadnavis #MumbaiRains pic.twitter.com/0wIRkGHgxN
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) 29 August 2017
केइएम अस्पताल का हाल...
Delhiites to mumbaikars right now#MumbaiRains pic.twitter.com/fR8jCWH5u9
— भक्ता (@Gutkha_Mukesh) 29 August 2017
बात पते की...
#MumbaiRains #MumbaiSinks #Mumbai #MumbaiTraffic #MumbaiRain #MumbaiDeluge pic.twitter.com/WoFxIZEUjh
— Bhavesh Khandelwal (@BhaveshKhandel9) 29 August 2017
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि एक बार फिर साबित हुआ है कि शिवसेना द्वारा चलाई जा रही बीएमसी फेल हो गई है। हर जगह पानी भर गया है। मुंबई के लोगों को झटका लगा है। ड्रेनेज के लिए खर्च हुआ पैसे कहां गए?
Again #ShivSenaBJP ruled #BMC hs failed.Huge water logging everywhere?Mumbaikars in shock.Where the money for drainage hs gone? #MumbaiRains
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) 29 August 2017
ये सब देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि बारिश की वजह से परेशानियां से दो-चार होना तो जरूर पड़ रहा है, लेकिन बारिश में भीगने के बाद लोगों की रचनात्मकता और खिल उठी है।