Advertisement

त्रिपुरा जीत पर बोले पीएम मोदी, यह 'शून्य' से 'शिखर' तक का सफर

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों से मिले उत्साहजनक चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का...
त्रिपुरा जीत पर बोले पीएम मोदी, यह 'शून्य' से 'शिखर' तक का सफर

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों से मिले उत्साहजनक चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया है। शनिवार दोपहर करीब 4 बजे प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की जनता को बीजेपी के गुड गवर्नेंस अजेंडे और 'ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी' का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पीएम ने आगे कहा कि यह एक सामान्य चुनावी जीत नहीं है। शून्य से शिखर की इस यात्रा को हमारे संगठन की ताकत और ठोस विकास के अजेंडे ने संभव बनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि '2018 के त्रिपुरा के परिणाम ऐतिहासिक हैं। मेरे पास शब्द नहीं है, जिससे मैं प्रदेश के लोगों का धन्यवाद कर सकूं। हम त्रिपुरा को पूरी तरह से बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' 

प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के नतीजे को ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि 'यह क्रूर ताकतों और डर की राजनीति पर लोकतंत्र की जीत है। आज डर पर शांति और अहिंसा हावी हुई है। हम त्रिपुरा को गुड गवर्नेंस देंगे।' उन्होंने कहा कि हम जनता के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक अन्य ट्वीट में पीएम ने नगालैंड का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'शुक्रिया नगालैंड, बीजेपी और हमारे सहयोगी का समर्थन करने के लिए। मैं नगालैंड के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम राज्य की उन्नति और खुशहाली के लिए काम करना जारी रखेंगे। मैं अथक परिश्रम के लिए स्थानीय बीजेपी यूनिट की भी प्रशंसा करता हूं।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मेघालय की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की उन्नति हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, 'मैं राज्य में जनता की लगातार सेवा करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।'

पीएम ने आगे कहा कि हर एक चुनाव के बाद भारत की जनता ने NDA के सकारात्मक और विकास के अजेंडे में अपना भरोसा बढ़ाया है। लोगों के पास नकारात्मक और विघटनकारी राजनीति के लिए न तो समय है और न ही सम्मान।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad