महिलाओं के मामले में मोदी की जुबान पहले भी कई दफा फिसल चुकी है। जिसकी वजह से उन पर पुरुष सत्तावादी होने का आरोप लगता रहा है। उनकी उस समय भी कड़ी निंदा हुई थी जब उन्होंने कांग्रेसी नेता शशि थुरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोला था। यही नहीं सोशल मीडिया पर जनता ने उन्हें इंदिरा नूई, चंद्रा कोचर, सोनिया गांधी, इरोम शर्मिला, साइना नहवाल जैसी अनगिनत शखिसयतों के नाम गिना डाले।
राजदीप सरदेसाई- मुझे चंगा महसूस करना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री को ट्रोल किया जा सकता है तो मेरे जैसे साधारण नागरिक क्या हैं।
कर्ण थापर- तारीख 08 अप्रैल 2015, मोदीः अगर लड़कियां प्रोडक्ट बेचती हैं तो प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाती है।
अमीना- तुम ऐसा बोल भी कैसे सकते हो और कैसे सोच सकते हो।#DespiteBeingAWoman जबकि दुनिया के सामने तुम्हारे देश में एक महान महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हो। शर्मनाक।
चंद्रिका परमार- साउथ-एशियन देशों में एक नहीं कई देशों की प्रधानमंत्री महिला हैं या रह चुकी हैं।
सूर्यनारायण गणेश- संघी जरा सोचो बेनजीर भुट्टो, शेख हसीना, इंदिरा गांधी, मार्गेट थैचर और हिलेरी क्लिंटन ने साबित किया है #DespiteBeingAWoman
इंतेखाब आलम- नवरात्र के बाद गुजरात में अवैध गर्भपात बढ़ जाते हैं।
बीजे- बाल विवाह और बाल मजदूरी गुजरात में बदस्तूर जारी है।
lindsay pereira @lindsaypereira -गुजरात में 63 फीसदी लड़कियों ने लैंगिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।
नितिन गुप्ता- महिला सऊदी में ड्राइवर हैं, सैक्सिट
आसना- इंदिरा गांधी नारीवाद का अवतार थी धरती पर।
indianhistorypics @IndiaHistorypic - नूर-उन-निसा भारतीय राजकुमारी थी और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिशर्स की जासूस भी थी।
Hasiba B. Amin @HasibaAmin- आरएसएस के अनुसार संघी विचारधारा है कि पुरुष ही योग्य है। आखिर एक महिला इतना कुछ कैसे पा सकती है? हैरानीजनक।
रोहन गुप्ता- जब देश के प्रधानमंत्री की मानसिकता ही ऐसी हो तो समझा जा सकता है कि वह देश को कहां ले जा रहे हैं।
सूर्यनारायण गणेश- क्योंकि तुम महिला हो, तुम आरएसएस की मुख्यधारा में कभी नहीं आ सकती। और तुम जैसे लोग #DespiteBeingAWoman के संदर्भ में सोचते हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी- दुनिया की दो महिला शक्तिः इंदिरा गांधी और मार्गेट थैचर।
फेसबुक
मंदीप सिंह बाजवा- 1971 की लड़ाई में इंदिरा गांधी की भूमिका को कौन भूल सकता है जिसने उस लड़ाई को विजन दिया।
गौरव पांधी- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "despite being a woman" –पितृसत्तामक सोच वाले मोदी से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं? उन्हें पता होना चाहिए कि बांग्लादेश खुद एक महिला इंदिरा गांधी का बनाया हुआ है। खैर, उनके भक्त रामदेव तक महिला बनना चाहते हैं। उसी पहनावे में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
कांग्रेस - कम से कम इंदिरा गांधी ने अपने दोस्तों से बांग्लादेश में निवेश नहीं करवाया।