अभिनव मुकंद पर पिछले कई समय से उनके रंग को लेकर सोशल मीडिया पर उनका माजाक उड़ाया जाता रहा है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर रंगभेद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तो यह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए प्रशंसा का जुमला था लेकिन उनकी जुबान क्या फिसली कि कुछ ही देर में टि्वटर पर #DespiteBeingAWoman टॉप ट्रेंड करने लगा। जनता ने भौंहें तानते हुए जी भर भड़ास निकाली। जनता ने याद दिलाया महिला के रूप में अगर दृड़ प्रधानमंत्री की ही बात है तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नरेंद्र मोदी कैसे भूल गए। गौरतलब है कि ढाका विश्वविद्यालय में बोलते हुए मोदी ने कहा कि, 'हम हर बात का समाधान जानते हैं, लेकिन आतंकवाद का नहीं। मुझे खुशी है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने एक महिला होने के बावजूद आतंकवाद को 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' का ऐलान किया है।'