ओम थानवी- दो किलो प्याज? पहले पैन नंबर दिखाना होगा!
समर अनार्य- सेंसेक्स और रूपया तो पीएम मोदी, साध्वी निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह की भाषा के स्तर से भी नीचे गिरे जा रहे हैं। मोदी अपने राज में चोरों द्वारा प्याज चुराए जाने की विलक्षण घटना देखने वाले 68 साल में भारत के पहले प्रधानमंत्री बने मित्रों।
प्रसन्नजीत सिंह- जब कांग्रेस की सरकार थी तो मुझे याद है बीजेपी के लोग प्याज के लिए बैंक से लोन मांग रहे थे तो अब क्यों नही मांग रहे हैं?
सर्वेश वाजपेयी विनय- चिनॉय सेठ, प्याज बच्चों के खेलने की चीज नहीं होती। कट जाए तो आंसू निकाल देता है।
दिलीप खान- मारे गुस्से के वो प्याज का घूंट पीकर रह गया।
येस-येस कैटर्स- क्या यही प्याज है, हां यही प्याज है।
अकरम शकील- शादी कर लो मुझसे, 'प्याज' का कारोबार करता हूं। खुश रखूंगा तुम्हें।
वसीम अकरम त्यागी- हैरान हूं कि अभी तक भक्तों की जानिब से यह ब्रेकिंग क्यों नहीं आई कि प्याज सिर्फ मुसलमान ही खाते हैं, खालस हिंदू प्याज और लहसुन नहीं खाते।
नीना शर्मा- प्याज के साथ सेल्फी लेलो पता नहीं फिर मिले या न मिले।
राकेश नारायण माथुर- डेढ़ डॉलर किलो प्याज। अब इतनी महंगी भी नहीं है यारों।
एक मीडिया हाउस -'जिनको प्याज खाने का शौक है वे पाकिस्तान चले जाएं'
चौधरी सलमान नदवी- सेंसेक्स और रूपये के ग्रह खराब चल रहे है-सुषमा स्वराज
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने जनता से प्याज का पाउडर और पेस्ट प्रयोग करने की सलाह दी है।
स्पीकअप इंडिया- भक्तों से निवेदन है प्याज खाने के बजाय सुबह सुबह प्याज के पेस्ट से मंजन करें,
दिन भर प्याज़ का स्वाद आएगा, मैडम प्याज के कैपसूल भी लॉन्च करवा दें।- हरसिमरत कौर (मोदी मंत्री)
अजय कुमार- मोदी जी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने, घर की मुर्गी दाल बराबर क़र दिया है।।