Advertisement

रामनाथ कोविंद को नेताओं की तरफ से मिल रही हैं बधाइयां, पैतृक आवास में जश्न का माहौल

मीरा कुमार ने समर्थकों को कहा धन्यवाद।
रामनाथ कोविंद को नेताओं की तरफ से मिल रही हैं बधाइयां, पैतृक आवास में जश्न का माहौल

देश को उसके 14वें राष्ट्रपति मिल चुके हैं। रामनाथ कोविंद  देश के नए राष्ट्रपति हैं। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,34,730 वोटों से हराया है। उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा था। कानपुर के उनके आवास पर जश्न का माहौल है। 


इस मौैके पर उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिलनी शुरू कर हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर ट्वीट की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने मीरा कुमार को भी बधाई दी। 




भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनके साथ अपनी एक फोटो साझा की-


नया-नया सूचना-प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाली स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया-


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखा-


मीरा कुमार ने उन्हें समर्थन देने वाले नेताओं और सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया.


उन्होंने रामनाथ कोविंद को भी बधाई दी-


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad