Advertisement

टि्वटर पर झगड़े चेतन भगत और टि्वंकल

टि्वंकल खन्ना को लेखक चेतन भगत का नच बलिए टीवी शो में जज बनना बिलकुल रास नहीं आया। उन्होंने अपनी भावनाएं भी नहीं छुपाईं और टि्वटर पर इसका इजहार भी कर दिया। चेतन ने पहले तो लोहा लेने की कोशिश की लेकिन आखिरकार उन्हें हार माननी ही पड़ी
टि्वटर पर झगड़े चेतन भगत और टि्वंकल

टि्वंकल अभिनेत्री रह चुकी हैं और एक अंग्रेजी दैनिक के लिए एक स्तंभ भी लिखती हैं। @mrsfunnybones हैंडल से खूब ट्वीट भी करती हैं और उनका स्तंभ खूब पढ़ा जाता है। लेकिन भारतीय युवाओं में पढ़ने की प्रवृत्ति जगाने वाले और उनकी मेज पर किताबें लाने का श्रेय लूटने वाले चेतन भगत ठुमके नहीं लगा सकते। इस बात से तो सभी इत्तेफाक रखेंगे।

फिर भी श्रीमान भगत जी टीवी के एक रीयलिटी शो नच बलिए में जज बन कर पहुंचे। प्रिटी जिंटा और मास्टर मारजी पेस्टनजी के अलावा जब श्रीमती फनीबोन्स ने उन्हें टीवी पर देखा तो टि्वटर पर चुटकी ली, कि कैसे नृत्य के जानकार और ऐसे लोग जो बेहतर निर्णय ले सकते हैं इस कार्यक्रम से बाहर हैं और ‘प्रमोशनल जज’ चेतन कार्यक्रम में हैं

चेतन ने पलट कर जवाब दिया, ‘मिसेज फनी बोन्स आप शानदार लेखक हैं, आपको अपना नाम बदल करत चैताली भगत करने की जरूरत नहीं है।’

यह टि्वटर की लड़ाई में आखिर जीत मिसेज फनी बोन्स की ही हुई जब उन्होंने तीखा वार करते हुए लिखा, ‘हां मैं मानती हूं, उन्हें नच बलिए (के फ्लोर पर) में निर्णय देना है और मुझे मेरे घर की फर्श पर मेरे डॉगी ने क्या गड़बड़झाला किया है उसे देखना है।’

चेतन ने इन दोनों के फर्क को पूछा और फिर जब टि्वंकल ने उन्हें किस्मत का धनी कह दिया तो वह हमने हाथ उठाए और वह समर्पण की मुद्रा में आ गए और मान लिया की टि्वंकल का हास्य बोध उनसे कहीं ज्यादा बेहतर है।

टि्वकंल ने कहीं से भी उनके लिए समर्पण के सिवा मौका नहीं छोड़ा क्योंकि जब चेतन ने टि्वकंल की फिल्म बरसात, बादशाह का जिक्र किया तो भी टि्वंकल ने लिखा कि यदि आप लंबे होते, आपके बाल बॉबी देओल की तरह घने हो और आप शाहरूख की तरह कूल होते तो शाहरूख तो बेरोजगार ही होते।

चेतन ने यह जल्दी समझ लिया कि टि्वंकल से पंगा लेने का नहीं है। सो वह चुपचाप पतली गली से निकल लिए। वैसे चेतन की टीआरपी है शायद इसलिए ही टीवी शो के लिए उन्हें जज बनाया गया है। साथ ही चेतन आने वाले जोड़े से बात करते हैं और उनकी कहानी जानते हैं। फिर इन कहानियों पर वह अपना नया उपन्यास लिखेंगे। क्या पता कल इन्हीं कहानियों के बीच से थ्री इडियट या टू स्टेट्स जैसा कुछ निकल आए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad