Advertisement

इसरो 16 दिसंबर को सिंगापुर के छह प्रक्षेपास्‍त्र छोड़ेगा

भारत से अगले हफ्ते सिंगापुर निर्मित छह सेटेलाइट प्रक्षेपित किए जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 625 किलो वजन वाले इन प्रक्षेपास्‍त्रों को पोलर सेटेलाइट लांच व्हिकल (पीएसएलवी) रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा।
इसरो 16 दिसंबर को सिंगापुर के छह प्रक्षेपास्‍त्र छोड़ेगा

इसरो अधिकारी ने बताया कि यह व्यावसायिक प्रक्षेपण है। रॉकेट को 16 दिसंबर की शाम 6 बजे श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से प्रक्षेपित किया जाएगा। भारतीय रॉकेट सिंगापुर में निर्मित छह सेटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। पीएसएलवी रॉकेट के लिए सबसे वजनी सेटेलाइट पृथ्वी की निगरानी करने वाला टेलियॉस होगा जिसका वजन लगभग 400 किलोग्राम है।

सूत्रों के मुताबिक 16 दिसंबर इसरो के 2015 कार्यक्रम का आखिरी मिशन होगा। इसके लिए इसरो पीएसएलवी रॉकेट का एकमात्र अलग वैरियंट छोड़ेगा। इसमें बूस्टर्स की पट्टियां नहीं होगी और यह स्टैंडर्ड फीचर वाला रॉकेट होगा। सन 2015 कैलेंडर वर्ष के लिए इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थिति अपने रॉकेट पोर्ट से अब तक 14 सेटेलाइट प्रक्षेपित किए हैं जिनमें तीन भारतीय और 11 विदेशी सेटेलाइट हैं। इनमें से 13 सेटेलाइट पीएसएलवी रॉकेट से छोड़े गए हैं और एक संचार सेटेलाइट जीएसएटी-6 है जिसे जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हिकल (जीएसएलवी) से छोड़ा गया है। सोलह दिसंबर को सेटेलाइट प्रक्षेपित करने में कामयाबी मिलने पर इसरो भारत के लिए 20 सफल प्रक्षेपण की उपलब्धि दिलाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad