Advertisement

पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों के लिए राहत का मामला केंद्र के समक्ष उठाएगी सरकार: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का...
पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों के लिए राहत का मामला केंद्र के समक्ष उठाएगी सरकार: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन लगभग पूरा हो चुका है और उनकी सरकार पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र के समक्ष यह मुद्दा उठाएगी।

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आकलन लगभग पूरा हो चुका है। दो जिलों से रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम भारत सरकार के समक्ष इस मामले को उठाएंगे और (राहत) पैकेज तैयार करने का प्रयास करेंगे।"

 

मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल समेत विपक्षी नेताओं के दौरे के लिए आभार भी व्यक्त किया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी शनिवार को पुंछ का दौरा करके पीड़ितों से बातचीत करेंगे। मैं विशेष रूप से तृणमूल नेताओं का आभारी हूं, जो सबसे पहले आए हैं। वे पहले पुंछ गए और अब राजौरी में हैं। इन यात्राओं से हमें लगता है कि इस कठिन समय में लोग हमारे साथ खड़े हैं।"

 

हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस की कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पारित किए जाने के भाजपा के दावे से जुड़े सवाल को दरकिनार करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "ठीक है। उन्हें कहने दीजिए।"

 

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

 

केंद्रीय एजेंसी ने गुरूवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कीरू जलविद्युत परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये की कार्यों से जुड़े ठेके में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में मलिक और सात अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad