मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि वे सनातन धर्म का 'उन्मूलन' करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आजमी की टिप्पणी को ‘संपूर्ण भारतीय समाज का अपमान’ करार दिया और आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) के घटक दल अल्पसंख्यक वोटों की खातिर खुद को हिंदू विरोधी साबित करने के लिए एक-दूसरे के साथ गलाकाट प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास के सबसे क्रूर और अत्याचारी शासकों में से एक औरंगजेब का यह अवांछित महिमामंडन भारतीय समाज का अपमान है। यह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की पुरानी प्रवृत्ति है। इससे पहले उनके राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी औरंगजेब की मजार पर गए थे और प्रार्थना की थी।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि इससे यह स्पष्ट होता है कि वे सनातन धर्म के ‘उन्मूलन’ के अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
राज्यसभा सदस्य त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इससे यह भी पता चलता है कि वे भारतीय परंपराओं और संस्कृति से कितनी नफरत करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि मुगलों को महान बनाने की गला-काट प्रतिस्पर्धा में यह तथाकथित सेक्युलर दल अपने आप को एक दूसरे से बड़ा ‘मुगल-ए-आज़म बताते हुए, ‘पागल-ए-आजम’ बनने की तरफ जा रहे हैं।