आने वाले दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और इस बीच राज्य में गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है। किसान आंदोलन के बाद अमित शाह रविवार को पहली बार पंजाब आए हैं। उन्होंने लुधियाना में जनता को संबोधित करते हुए नशामुक्त पंजाब का नारा दिया और अपना भाषण सिखों के दस गुरुओं को नमन करते हुए शुरू किया। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कांग्रेस, आप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला।
अपने भाषण की शुरुआत में शाह ने मुख्यमंत्री चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित रह सकता है क्या? उन्होंने कहा, "चन्नी साहब आप फिर से सरकार बनाने का ख्वाब देख रहे हैं। जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को क्या सुरक्षित रख सकता है? चन्नी जी आपको एक सेकंड भी यहां पर शासन करने का अधिकार नहीं है।"
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ वोटो की राजनीति करते हैं, उनका पंजाब के सुरक्षा से कोई लेनादेना नहीं है। अमित शाह ने कहा, "मैंने अभी अरविंद केजरीवाल का भाषण सुना, वो कह रहे हैं कि हम नशे को भगाएंगे। केजरीवाल साहब पूरी दिल्ली को शराब में डुबोने के बाद आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम इसे नशे से मुक्त करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का है क्योंकि पाकिस्तान यहां से सटा हुआ है इसलिए सत्ता ऐसी हाथों में दीजिए जो पंजाब और देश की सुरक्षा को मज़बूत करे, दुश्मनों को उंगली करने का भी मौका ना दें।
आपको बता दे कि पंजाब में इस बार चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में 20 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे और मतदान का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा।