आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के चार नेता उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। राघव चड्डा ने हालांकि यह भी आरोप लगाया कि ये चारों नेता अवैध रेत खनन के आरोपों का सामना कर रहे हैं और भ्रष्ट होने की वजह से इन्हें आम आदमी पार्टी (आप) का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। चड्ढा के इस दावे के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने भी तीखा हमला बोला है।
राघव चड्ढा ने दावा किया, ''चन्नी सरकार के चार मंत्री कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल होने के लिए लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं। ये मंत्री लंबे समय से अवैध रेत खनन के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। आप एक ईमानदार पार्टी है और हम अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को नहीं चाहते। हमारी पार्टी में ऐसे भ्रष्ट लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।''
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया कि उनकी पार्टी कभी भी भ्रष्ट लोगों को अपने पाले में नहीं लाएगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''आम आदमी पार्टी कुछ महीनों के बाद पंजाब में सरकार बनाने जा रही है। इसलिए अन्य दलों के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन हम किसी भी परिस्थिति में भ्रष्ट और आपराधिक नेताओं को अपने पाले में नहीं लाएंगे। हम पंजाब में एक साफ-सुथरी और ईमानदार सरकार देंगे।''
आप के सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। सिर्फ एक महीना बचा है। इसलिए उनके कई बड़े नेता पंजाब को लूट रहे हैं। हम अपनी पार्टी में कोई बेईमान नेता नहीं लाएंगे।''
वहीं, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राघव चड्ढा के कांग्रेस के चार मंत्रियों द्वारा उनसे संपर्क करने के बयान पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक बच्चे को पंजाब में भेजा हुआ है जो बचपना कर रहा है और बिना किसी बात के बेतुके बयान दे रहा है जिनका कोई मतलब नहीं है।
मोरिंडा में सीएम ने कहा कि पंजाब में ऐसी कोई छुरलियां काम नहीं आएगी जो दिल्ली में चल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली बार से भी बुरी हालत है और इनके विधायक तथा सांसद तक पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी को ड्रामेबाज बताते हुए कहा कि यह सिर्फ बातों का कड़ाह बनाते हैं और खुद ही खा लेते हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से पहले भी इस तरह से दावे किए जाते हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि कांग्रेस के 25 विधायक विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।