कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि जैसे गांधी जी ने नारा दिया था, ‘ अंग्रेजों भारत छोड़ो’, हम भी कहते हैं भाजपा गद्दी छोड़ो।’ वहीं, गुजरात राज्यसभा चुनाव में मिली जीत पर अहमद पटेल ने कहा, 'इस जीत ने कांग्रेस में नई ऊर्जा भर दी है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम गुजरात भी जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बना दिया था, यह उनकी हार है।
Jaise Gandhi ji ne naara diya tha ki angrezon Bharat chhodo, hum bhi kehte hain BJP gaddee chhodo: Ahmed Patel pic.twitter.com/U18MVsXE3a
— ANI (@ANI) August 10, 2017
This win has filled new energy in Congress, I am sure we will win Gujarat also. BJP made it a prestige issue, it is their loss: Ahmed Patel pic.twitter.com/P1wHvACo1a
— ANI (@ANI) August 10, 2017
बता दें कि बीते मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें एक-एक पर अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत हुई और तीसरी पर अहमद पटेल जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। राज्यसभा में कड़े मुकाबले के बीच अहमद पटेल को 44 वोट मिले।