जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पांच सदस्यों के मनोनयन पर विवाद के बीच, भाजपा नेता सोफी मोहम्मद यूसुफ ने सोमवार को दावा किया कि वे उनकी पार्टी से होंगे।
यूसुफ ने कहा, "सभी मनोनीत सदस्य भाजपा से हैं। केंद्र में हमारी सरकार है। जो भी सरकार में होगा, (मनोनीत) उम्मीदवार भी उनके ही होंगे।" उन्होंने कहा कि पांच मनोनीत सदस्यों में भाजपा नेता अशोक कौल, रजनी सेठी, फरीदा खान, सुनील सेठी और भाजपा की जम्मू-कश्मीर महिला मोर्चा अध्यक्ष शामिल हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या नामों को मंजूरी मिल गई है, यूसुफ ने कहा, "इस पर पहले ही मुहर लग चुकी है। हम पहले ही पांच सीटें जीत रहे हैं।" यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कई दलों ने कहा है कि वे सरकार गठन की प्रक्रिया के दौरान पांच सदस्यों को मनोनीत करने के किसी भी कदम का विरोध करेंगे।
दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे। हालांकि, एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनने का संकेत मिल रहा है लेकिन कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सरकार बनाने के लिए 45 सदस्यों का आंकड़ा जरुरी है। किसी दल को बहुमत ने मिलने पर सत्ता की चाबी एलजी के पास चली जाती है तो पांच नामित विधायकों की भूमिका अहम हो जाएगी। इस पर राजनीतिक दलों ने चिंता जताई है।