भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने और मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर तेलुगु देशम प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर पलटवार किया है। भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि राजनीतिक खेल खेलने में कोई भी नायडू को हरा नहीं सकता है। वे राजनीतिक तिकड़म रचने में माहिर और इसके लिए विख्यात हैं।
No one can beat N Chandrababu Naidu in playing political games.He is famous for indulging in political gimmicks.We are with him as far as demand for development of Andhra Pradesh is concerned but if he talks about political drama most political games are played by TDP: Ram Madhav pic.twitter.com/24VN23enaN
— ANI (@ANI) March 19, 2018
राम माधव ने कहा कि जहां तक आंध्र प्रदेश के विकास की बात है हम उनके साथ हैं लेकिन जब वे राजनीतिक ड्रामा की बात करते हैं तो सबसे ज्यादा राजनीतिक खेल तेदेपा द्वारा ही खेले जाते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव से नहीं डरते हैं क्योंकि हमारे पास संसद में संख्या बल है। तेदेपा का स्टैंड राजनीतिक है। उन्होंने कहा कि अचानक भावनात्मक मुद्दे उठाने और अविश्वास प्रस्ताव लाने का जवाब उन्हें आंध्र प्रदेश की जनता को देना पड़ेगा।
राम माधव ने कहा कि चाहे कितने भी मोर्चे सामने आ जाएं पर भाजपा अपने राजग सहयोगियों के साथ ऐसे किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर अनैतिक गठबंधन का प्रयास किया जा रहा है पर हम इनका सामना करेंगे।
Any number of fronts can come up but BJP together with its allies in NDA is strong enough to face any such challenge. There seems to be an effort to stitch an unholy coalition again, we will face the challenge: Ram Madhav, BJP General Secretary
— ANI (@ANI) March 19, 2018