Advertisement

चिदंबरम ने औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में गिरावट को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा...
चिदंबरम ने औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में गिरावट को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर में गिरावट को लेकर चिदंबरम ने कहा कि सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए।

चिदंबरम ने आज ट्वीट कर कहा, ‘सरकार को पिछले चार वर्षों में आईआईपी में वृद्धि दर की खराब स्थिति के बारे में चिंता करनी चाहिए। पिछले चार वर्षों में आईआईपी की वृद्धि दर क्रमश 4, 3.3, 4.6 और 4.3 फीसदी रही है।’ उन्होंने कहा, ‘अखबारों को इस खबर को पहले पन्ने पर जगह देनी चाहिए और इन आंकड़ों को अंदर के पन्नों में नहीं छिपाना चाहिए।’

पूंजीगत सामान उत्पादन में गिरावट तथा खनन गतिविधियां कमजोर पड़ने के कारण देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मार्च महीने में 4.4 प्रतिशत बढ़ा। औद्योगिक उत्पादन में पांच महीने में यह सबसे निम्न वृद्धि दर है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आधारित औद्योगिक वृद्धि दर 2017-18 में 4.3 प्रतिशत रही। यह पूर्व वित्त वर्ष में 4.6 प्रतिशत रही थी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad