महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के गुरूवार को उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए एकनाथ शिंदे को शिवसेना का असली वारिस बताया। फडणवीस ने कहा, “एकनाथ शिंदे की मुंबई में दशहरा रैली में भारी भीड़ ने दिखा दिया कि असली शिवसेना का नेतृत्व कौन कर रहा है।”
उन्होंने बुधवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित एक अन्य रैली को ‘शिमगा’ करार दिया। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में होली के पहले शिमगा उत्सव मनाने की परंपरा है। इस उत्सव में लोग आग जलाते हैं और हल्के-फुल्के अंदाज में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करने की भी प्रथा है।
उपमुख्यमंत्री ने नेता कहा कि वह नागपुर में धम्मचार प्रवर्तन दिवस समारोह में व्यस्त होने के कारण ठाकरे और शिंदे के भाषण नहीं सुन पाये थे, जिसे उन्होंने बाद में सुना।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं उद्धव ठाकरे के भाषण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। 'शिमगा' पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।
फडणवीस ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, "उनके भाषण में शिमगा के अलावा कुछ भी नहीं था। एकनाथ शिंदे द्वारा बीकेसी मैदान में की गयी रैली में भीषण भीड़ थी। जिसकी क्षमता ठाकरे द्वारा की गयी शिवाजी पार्क में रैली से दोगुना है। शिव सैनिकों ने साबित कर दिया कि शिंदे की सेना असली शिवसेना है और इसलिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।"